Skip to content

starmedia

Menu
  • India
  • International
  • Dharma
  • Entertainment
  • Business
  • Health
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
Menu

रोहित-शुभमने तोड़ा सहवाग-गंभीर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, गिल ने जो किया वो किसी ने नहीं किया

Posted on January 25, 2023 by starmedia

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने जोरदार बल्लेबाजी की। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के रनों की बदौलत भारत ऊंचा स्कोर बनाने में सफल रहा है। रोहित और गिल ने 2009 में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर एकदिवसीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बनाया।

रोहित तीन साल से शतक का इंतजार कर रहे थे और आज आखिरकार उन्होंने शतक जड़ ही दिया. यह शतक भारतीय क्रिकेट के लिए अहम साबित हुआ है। उन्होंने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस मैच में रोहित और गिल ने 212 रन की पार्टनरशिप की। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी ओपनिंग जोड़ी की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।

इससे पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था। वीरू और गौतम की सलामी जोड़ी ने 2009 में हैमिल्टन में एकदिवसीय मैच में नाबाद 201 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि इन दोनों से पहले 2006 में सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा की जोड़ी ने नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 201 रनों की साझेदारी भी दर्ज की थी.

यह रिकॉर्ड तीन साल बाद सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने तोड़ा जो एक ही स्कोर पर होने के बावजूद नाबाद रहे। सबसे अच्छी बात यह है कि 14 साल बाद सिर्फ एक भारतीय जोड़ी ही इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो पाई है।उस समय भारत ने 84 रन (डी/एल मेथड) से मैच जीत लिया था। सहवाग ने 74 गेंदों पर 14 चौकों और छह छक्कों की मदद से 125 रन बनाए जबकि गंभीर 63 रन बनाकर नाबाद रहे।

Latest News

  • शादी में राहुल ने सबके सामने अथिया का हाथ पकड़कर किया किस, देखें हैप्पी कपल की तस्वीरें
  • रोहित-शुभमने तोड़ा सहवाग-गंभीर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, गिल ने जो किया वो किसी ने नहीं किया
  • बुध मकर राशि में परिवर्तन करेगा, इस 6 राशियों की आय में वृद्धि होगी,
  • तुलसी कुण्ड पर बनाएं ये निशान, खुलेंगे भाग्य के द्वार, मिलेगी लक्ष्मी की कृपा
  • शनि गोचर 2023: इन तीन राशियों में चांदी पर चल रहा है शनि, धन में वृद्धि होगी।
©2023 starmedia | Design: Newspaperly WordPress Theme