90 के दशक में पर्दे पर राज करने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है गौरतलब है कि अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है इसके अलावा उन्होंने सलमान, शाहरुख, अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है बता दें कि अभिनेत्री का ग्राफ काफी ऊंचा जा रहा था और ऐसा लग रहा था कि ममता कुलकर्णी एक सुपरस्टार के रूप में इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लेंगी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था बता दें कि एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में काफी चर्चा में रही थी.
बता दें ममता कुलकर्णी का नाम उस वक्त ज्यादा चर्चा में आया जब उन्होंने एक मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया इस वजह से अभिनेत्री करियर का ग्राफ काफी नीचे गया इसके बाद उनका नाम अंडरवर्ल्ड के साथ भी जुड़ने लगा था.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ममता कुलकर्णी का अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन कुछ इस प्रकार था कि मेकर्स को धमकी भरे फोन आते थे की ममता कुलकर्णी को इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस लेना है.
हालांकि इन सब घटना के बाद अभिनेत्री ने साल 2002 में विकी गोस्वामी से शादी कर ली और केन्या शिफ्ट हो गई.एक्ट्रेस का नाम उस वक्त ज्यादा चर्चा में आया जब उनके पति विकी गोस्वामी का नाम ड्रग्स रैकेट से जुड़ता हुआ नजर आया था हालांकि ममता कुलकर्णी ने इस मामले में खुद को अलग कर लिया इसके अलावा उनके करियर पर नजर डाले तो उन्होंने कई सुपरस्टार के साथ काम किया है उन्हें फिल्म नसीब, बाजी, करन अर्जुन, और आशिक आवारा जैसी फिल्मों में काम करते हुए देखा गया. फिलहाल अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं है.