
बॉलीवुड के खूबसूरत एक्टर कार्तिक आर्यन का करियर काफी उरूज पर है उन्होंने काफी कम समय में ही बॉलीवुड में एक बुलंद मकाम हासिल कर लिया है गौरतलब है कि एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म प्यार का पंचनामा से किया था इसके बाद उन्होंने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.कार्तिक एक आलीशान जिंदगी गुजारते हुए नजर आते हैं. उसके अलावा एक्टर गाड़ियों के भी काफी शौकीन है उनकी फेहरिस्त में कई लग्जरी कार मौजूद हैं जिसे देखने के बाद आपके होश हो जाने वाले हैं.
मैक्लॉरेन जीटी:मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह गाड़ी उनको t-series के मालिक भूषण कुमार ने गिफ्ट के तौर पर दी थी दरअसल भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था जिसकी वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें यह गाड़ी गिफ्ट की थी.गाड़ी की कीमत 3.72 करोड़ रूपए है
लैंबोर्गिनी उरुस कैप्सूल: बता दें कि इस गाड़ी की कीमत 3.45 करोड़ रूपए है. उन्होंने इस गाड़ी को साल 2021 में खरीदा था कार्तिक आर्यन को लेंबोर्गिनी उरूस कैप्सूल गाड़ी चलाते हुए कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है.
मिनी कूपर एस कनवर्टिबल: कार्तिक आर्यन की गाड़ी की लिस्ट में मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल जैसे गाड़ियां भी शामिल है इस गाड़ी की कीमत पैदा 45 लाख रुपए है. कार्तिक आर्यन इस गाड़ी से सैर करते हुए नजर आते हैं.
बीएमडब्लू 5 सीरीज 520 डी: बता दें कार्तिक आर्यन के पास 5 सीरीज 520 डी जैसी गाड़ियां में शामिल है इस गाड़ी को कार्तिक आर्यन ने साल 2017 में खरीदा था बीएमडब्ल्यू की कार की कीमत 85 लाख रूपये है.
इसके अलावा कार्तिक आर्यन मुंबई के वर्सोवा में जिंदगी गुजारते हैं. कार्तिक एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं और इस अपार्टमेंट की कीमत 1.60 करोड़ रूपये है.